Blog

model.category

सुकून की सुबह

सुकून की सुबह

हर सुबह एक नया मौका लेकर आती है — कुछ नया सीखने का, खुद को बेहतर बनाने का और ज़िंदगी को गहराई से महसूस करने का। जब सूरज की पहली किरण खिड़की से अंदर आती है, तो वो सिर्फ रोशनी नहीं लाती, बल्कि उम्मीद और ऊर्जा भी लेकर आती है।

हम में से बहुत लोग इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में सुबह की शांति को नजरअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन अगर हम कुछ पल निकालकर चाय की चुस्की लेते हुए खामोशी से बैठ जाएँ, तो महसूस करेंगे कि वही सुकून हमें पूरे दिन की ताक़त दे सकता है।

सिर्फ 10 मिनट... अपने लिए, बिना किसी फ़ोन, ईमेल या सोशल मीडिया के। बस खुद के साथ बैठिए और देखिए कैसे आपकी सुबह बदल जाती है — और धीरे-धीरे आपकी ज़िंदगी भी।